विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2012

सुपरसोनिक मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण

सुपरसोनिक मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण
बालेश्वर (ओडिशा): भारत ने रविवार को ओडिशा तट के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया। 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम यह मिसाइल अपने साथ 300 किलोग्राम वजन तक के पारंपरिक आयुध ले जा सकती है।

रक्षा सूत्रों ने बताया, क्रूज मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण सुबह करीब साढ़े 10 बजे प्रक्षेपण परिसर-3 से एक सचल जमीनी प्रक्षेपक से किया गया। उन्होंने बताया कि सतह से सतह पर मार करने में सक्षम सेना के संस्करण वाली इस मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण सेना की ओर से किया गया।

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि ठोस एवं रैमजेट तरल प्रणोदक संचालित दो चरणीय इस मिसाइल को सेना, नौसेना में पहले ही शामिल किया जा चुका है, जबकि इसका वायु सेना संस्करण अंतिम चरण में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BrahMos Missile, Missile Test Fire, ब्रह्मोस मिसाइल, मिसाइल का परीक्षण, सुपरसोनिक मिसाइल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com