दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. सुकेश पर जेल की सुरक्षा व्यवस्था को फिर से ठेंगा दिखाने का भी आरोप लगा है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहकर आवाज बदलकर ग्रह मंत्रालय का अफसर बनकर फोन पड़ 200 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोपी सबसे बड़ा जालसाज ने एक बार फिर से तिहाड़ की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाया है. दावा ये किया जा रहा है कि सुकेश नर्सिंग स्टाफ के जरिए खुद के मैसेज जेल से बाहर भिजवाता पकड़ा गया.
असल मे सीसीटीवी रिकार्डिंग चैक करने के दौरान अधिकारियो ने पाया कि जेल के अस्पताल में कॉंट्रेट पर काम करने आई एक नर्सिंग स्टाफ से सुकेश बात कर रहा है और उसे अपना एक लैटर दे रहा है जो लैटर वो नर्सिंग स्टाफ बाहर सुकेश के किसी जानकार को देना था. नर्सिंग स्टाफ से जब पूछा गया तो वो सन्तोषजनक जवाब नही दे पाए और फिलहाल तिहाड़ के अधिकारियों ने इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है जो पूरे मामले की जांच कर रहे है.
फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ की जेल नम्बर 3 में मौजूद है और कभी भूख हड़ताल तो कभी सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करके तिहाड़ अधिकारियों के नाक में दम करता रहता है. जाहिर है सुकेश को तिहाड़ में सेंद लगाने में तिहाड़ के भृस्ट अधिकारियों ने ही मदद की थी. जिस वजह से उसने जेल में बैठकर करोड़ो की ठगी की और इसमे उसका साथ तिहाड़ के अधिकारियों ने दिया जिनपर मुकदमे और जेल भी हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं