विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2013

तिहाड़ जेल में खुदकुशी बहुत 'बड़ी चूक' : शिंदे

तिहाड़ जेल में खुदकुशी बहुत 'बड़ी चूक' : शिंदे
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी की तिहाड़ जेल में कथित खुदकुशी बहुत बड़ी चूक है।

शिंदे ने पत्रकारों से कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं..यह अवश्य ही बहुत बड़ी चूक है... यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है बल्कि इस घटना को घटित होने का मौका दिया गया।"

शिंदे ने कहा कि जब तक आत्महत्या की न्यायिक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।

शिंदे ने कहा, "मैं अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकता... इंतजार कीजिए... न्यायिक जांच में सारी बातें सामने आ जाएंगी।"

पुलिस के अनुसार, दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य षडयंत्रकारी माने जाने वाले 35 वर्षीय राम सिह ने तिहाड़ जेल में अपनी न्यायिक हिरासत के दैरान सोमवार की सुबह कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राम सिंह के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिहाड़ जेल में खुदकुशी, Suicide In Tihar Jail, बड़ी चूक, Blunder, Sushil Kumar Shinde, सुशील कुमार शिंदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com