विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

मध्य प्रदेश : बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्र की हत्या

इन्दौर:

बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दसवीं कक्षा के एक छात्र की उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चंदननगर पुलिस थाने के प्रभारी विनोद दीक्षित ने बताया कि श्रीकृष्ण कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु उर्फ शानू मानावत (17) की उसके पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में ओम चौहान (45), महेन्द्र (20) और राजा चौहान (25) को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के परिवार के लड़के, शानू की बड़ी बहन के साथ छेड़छाड़ करते थे। इस बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। तीनों आरोपियों ने शानू पर उसके घर के बाहर चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शानू ने देर रात शहर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। शानू अपने परिवार में इकलौता लड़का था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, बहन से छेड़छाड़, छात्र की हत्या, इंदौर में छात्र की हत्या, Student Murder, Murder In Indore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com