विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

नीतीश के बाद अब पंजाब में अमरिंदर सिंह के प्रचार की कमान संभालेंगे प्रशांत किशोर

नीतीश के बाद अब पंजाब में अमरिंदर सिंह के प्रचार की कमान संभालेंगे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर की फाइल फोटो
चंडीगढ़: साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और इसके बाद बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर अब पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है।

कांग्रेस एक दशक से पंजाब में सत्ता से बाहर है और इस बार वह सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिश में जुटी है। इसी के मद्देनजर राज्य में पार्टी की बागडोर भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंप दी गई है।

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने किशोर से बातचीत कर उन्हें चुनावी रणनीति बनाने की कमान सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल ने भी अहम भूमिक निभाई है। मनप्रीत बादल ने अभी हाल ही में अपनी पंजाब पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का कांग्रेस में विलय किया था।

अमरिंदर के करीबी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति को इसलिए भी धारदार बना रही है कि राज्य में आम आदमी पार्टी की भी उपस्थिति है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पंजाब विधानसभा चुनाव, कांग्रेस, प्रशांत किशोर, अमरिंदर सिंह बादल, Punjab, Punjab Assembly Polls, Congress, Prashant Kishore, Amrinder Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com