विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

कोसी में तूफान का कहर : 32 की मौत, घर टूटे, फसलें बर्बाद

कल यानी मंगलवार रात बिहार के उत्तर पूर्व इलाके में आए बड़े तूफान ने भारी तबाही मचा दी है। पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा समेत उत्तर पूर्व बिहार के कई इलाकों पर तूफान का कहर देखा जा रहा है।

आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार के तीन जिलों में देर रात को आए भीषण तूफान से 32 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए और फसलें भी बरबाद हो गई हैं। यह कोसी का वही इलाका है जहां अक्सर चक्रवात व तूफान बहुत आते हैं लेकिन इस बार आए इस तूफान की गति बेहद ज्यादा थी।



अब तक मिली जानकारी के मुताबिक काफी बड़े पैमाने पर घरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। सरकार की ओर से मृतकों परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार द्वारा प्रभावित इलाकों में दौरा भी किया जाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोसी, Kosi, बिहार, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com