शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 585.42 अंक (0.83%) टूटकर 69,920.89 पर खुला. जबकि निफ्टी में 116.20 अंक (0.55%) की गिरावट के साथ 21,033.95 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी
हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी भी देखा गया. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स शुरुआती नुकसान को कम करते हुए 376.59 अंक (0.53%) की गिरावट के साथ 70,129.73 पर और निफ्टी 127.80 अंक (0.60%) की गिरावट के साथ 21,022.35 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहे थे.
इन शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे.जबकि पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे.
कल सेंसेक्स-निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पहुंचकर गिरे
कल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती बढ़त के बाद 930.88 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,506.31 अंक पर बंद हुआ था. हालांकि, सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 475.88 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 71,913.07 पर पहुंच गया था. लेकिन निवेशकों के मुनाफावसूली करने से से इसमें तगड़ी गिरावट आ गई. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) कारोबार के दौरान 21,593 के अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद 302.95 अंक यानी 1.41 प्रतिशत गिरकर 21,150.15 अंक पर बंद हुआ था.
बीते दिन निवेशकों को 8.91 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान
इस वजह से बीते दिन बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 8,91,729.43 करोड़ रुपये घटकर 3,50,19,998.87 करोड़ रुपये रह गया. इससे निवेशकों को 8.91 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं