Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीनगर के सनत नगर इलाके में एक शख्य द्वारा फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। कहा जा रहा है कि बाइक पर बैठे शख़्स ने फायरिंग की है।
वहीं, जम्मू के सांबा सेक्टर के पास आज और चार आतंकी देखे गए। सूत्र बता रहे हैं कि दियालचक इलाके में ये आतंकवादी देखे गए हैं। दोपहर बाद पुलिस ने कहा कि यह सूचना अफवाह साबित हुई है।
इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। सुरक्षा बलों ने एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया था। स्कूल भी बंद कर दिए गए थे।
गौरतलब है कि गुरुवार को कठुआ और सांबा सेक्टर में तीन आतंकियों ने हमला करते हुए हीरानगर थाने में चार पुलिसवालों की हत्या कर दी थी और फिर सांबा सेक्टर में भारतीय सेना के एक कैंप पर हमला कर एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत चार सैनिकों की हत्या कर दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू में आतंकवादी, सांबा में आतंकवादी, हीरा नगर में आतंकवादी, Terrorist In Jammu, Terrorist In Samba, Terrorist In Hiranagar