संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक विपक्ष के कुल 143 सांसद निलंबित (MP Suspensions From Parliament) किए जा चुके हैं. विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद साकेत गोखले (Saket Gokhale)और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आमने-सामने आ गए हैं. टीएमसी सांसद ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने उनसे चैट में कहा था कि सांसदों को निलंबित नहीं किया जा रहा है, क्योंकि इससे संसद की छवि खराब होगी. अब पीयूष गोयल ने इसे झूठ करार देते हुए खारिज किया है. गोयल ने कहा कि टीएमसी सांसद 'स्पष्ट दुर्भावना के साथ भयानक झूठ' फैला रहे हैं.
जिन 143 सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें 97 लोकसभा से सांसद हैं. 2 सांसदों को आज ही सस्पेंड किया गया है. बाकी निलंबित सांसद राज्यसभा से हैं. ये सभी सांसद हाल ही में संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी के मामले पर केंद्र के जवाब की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने ये कार्यवाही की.
'अंग्रेजों के जमाने के कानूनों में बदलाव...' : तीन क्रिमिनल लॉ बिल पर चर्चा के जवाब में अमित शाह
संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसे लेकर विवाद हो गया है. गोखले ने दावा किया कि उन्होंने पीयूष गोयल से पूछा था कि INDIA अलांयस की पार्टियों के बाकी सांसदों को निलंबित क्यों नहीं किया जा रहा है?
I HATE to disclose a private informal conversation but this is what happened yesterday & it's devious 👇
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) December 20, 2023
I asked @PiyushGoyal why the small bunch of us remaining INDIA MPs weren't being suspended in the Rajya Sabha despite protesting in the well. Because 46 of our INDIA…
टीएमसी सांसद साकेत गोखले का ये है दावा
टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने X पर लिखा, "मुझे निजी अनौपचारिक बातचीत को लीक करने से नफरत है लेकिन कल जो हुआ और यह कपटपूर्ण है. मैंने पीयूष गोयल से पूछा था कि INDIA अलायंस के बाकी बचे सांसदों के एक समूह को राज्यसभा में विरोध करने के बावजूद निलंबित क्यों नहीं किया जा रहा है. क्योंकि INDIA अलायंस के 46 सांसदों को एक दिन पहले हंगामा करने पर तुरंत निलंबित कर दिया गया था. इस पर पीयूष गोयल ने कहा था कि क्योंकि अगर सदन में एक भी विपक्षी सांसद नहीं बचेगा, तो हमें बुरा लगेगा."
साकेत गोखले ने आगे लिखा, "फिर पीयूष गोयल ने कहा- फिक्र मत करिए. आपराधिक कानून विधेयक पेश करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में आने से पहले आप सभी को निलंबित कर दिया जाएगा."
"मेरी जाति पर भी हमला हुआ लेकिन...": जगदीप धनखड़ के 'अपमान' को लेकर हुए विवाद पर खरगे
Once again, a false, mischievous piece of fake news by Trinamool Congress MP Saket Gokhale that is now the standard operating manual of the Congress led Ghamandia Gatbandhan. It comes soon after an unprecedented insult of the Hon'ble Vice President of India by Congress leader…
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 20, 2023
पीयूष गोयल क्या बोले?
पीयूष गोयल ने टीएमसी सांसद साकेत गोखले के दावे को सिरे से खारिज किया है. पीयूष गोयल ने कहा, "एक बार फिर टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने झूठ और शरारतपूर्ण फर्जी खबर की किस्त भेजी. ये अब कांग्रेस के नेतृत्व वाले घमंडिया गठबंधन का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग मैनुअल है."
पीयूष गोयल ने कहा, "टीएमसी सांसद साकेत गोखले का पोस्ट उनकी पार्टी के सहयोगी कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने को लेकर बड़े पैमाने पर विवाद के बीच आया है. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि साकेत गोखले स्पष्ट दुर्भावनापूर्ण इरादे से शातिर झूठ फैला रहे हैं. इस तरह के बेशर्म झूठ से पता चलता है कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में कितनी गहरी निराशा है."
लोकसभा से दो और विपक्षी सांसद निलंबित, सस्पेंड सांसदों की संख्या 143 हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं