
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) को मिली जमानत.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सपा प्रवक्ता को मिली जमानत
नोएडा के लुक्सर जेल में थे बंद
BJP प्रवक्ता से हाथापाई का आरोप
देखें हाथापाई का VIDEO-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि सेक्टर-16 ए स्थित चैनल में बहस के दौरान शनिवार को भाजपा प्रवक्ता ने सपा प्रवक्ता के ऊपर हमला किया था, लेकिन सत्ता के दबाव में भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर आनन-फानन में देर रात जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग इस मामले को सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे.
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, 'भाजपा सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है. हम अपने कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. सपा सांसद ने कहा कि पुलिस सत्ता के दबाव में एकतरफा कार्रवाई कर रही है.'
बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार दोपहर सेक्टर-16 ए में स्थित एक चैनल में लाइव डिबेट चल रही थी. इस डिबेट में भाजपा की तरफ से गौरव भाटिया अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे थे, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से अनुराग भदौरिया अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे थे. बहस के दौरान दोनों में तीखी झड़प हो गई तथा देखते ही देखते दोनों में धक्का-मुक्की हो गई. इस मामले में भाजपा प्रवक्ता ने थाना सेक्टर-20 में सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं सपा प्रवक्ता ने भी भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. सपा प्रवक्ता को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया था.
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं