विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2012

सपा नेता ने की आरटीआई कार्यकर्ता की जमकर पिटाई, मामला भी कराया दर्ज

सपा नेता ने की आरटीआई कार्यकर्ता की जमकर पिटाई, मामला भी कराया दर्ज
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के सिर सत्ता चढ़ कर बोल रही है। पार्टी के नेता अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।

ताजा मामला बुलंदशहर का है, जहां समाजवादी पार्टी के जिला महामंत्री ने आरटीआई कार्यकर्ता रवीन्द्र कुमार को जमकर पीटा और अपने रसूख के चलते उस पर अपनी पत्नी से मारपीट का मामला भी दर्ज करा दिया।

समाजवादी पार्टी के नेता से पीड़ित यह कार्यकर्ता अब जान का खतरा बता रहा है। पुलिस अब पूरे मामले में जांच की बात कहकर मामले की लीपा-पौती में जुटी है।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना सिकन्द्राबाद के गांव इस्माइलपुर में समाजवादी पार्टी के दबंग जिला महामंत्री की पत्नी कविता यादव बसपा शासन में प्रधान थीं। गांव के नाली, खडंजा निर्माण, में विकास के लिए आए लाखों रुपये के व्यय की जानकारी गांव के रवीन्द्र कुमार ने आरटीआई का सहारा लिया।

कहा जा रहा है कि गांव के विकास के लिए आए लाखों रुपयों को प्रधान रहीं कविता यादव ने अपने ही पति और समाजवादी पार्टी के जिला महामंत्री मुकेश यादव के नाम चैक काट दिए। इतना ही नहीं मनरेगा में हुए घोटाले पर डीएम ने नेता जी की पत्नी से रिकवरी के आदेश भी दिए हैं। मगर सत्ता के रसूख के चलते आज तक रिकवरी नहीं हो पाई। घोटाले की आरटीआई से जानकारी मांगना युवक को मंहगा पड़ गया।

पीड़ित युवक पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अभी तक पीड़ित के साथ हुई मारपीट का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मामला मीडिया तक पहुंचने के बाद पुलिस के आलाधिकारी अब जांच की बात कहकर लीपा-पोती में जुटे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SP Leader Beat RTI Activist, Ravindra Kumar, Kavita Yadav, Bulandshehar, सपा नेता की गुंडागर्दी, आरटीआई कार्यकर्ता की पिटाई, रवींद्र कुमार, कविता यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com