विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2019

कोलकाता के पूर्व महापौर का दो सप्ताह में ही BJP से मोहभंग, पार्टी छोड़ने की तैयारी

सोवन चटर्जी की करीबी बैसाखी ने कहा, भाजपा में शामिल होने के बाद से ही, हमें लगातार बिना किसी कारण अपमानित किया गया.

कोलकाता के पूर्व महापौर का दो सप्ताह में ही BJP से मोहभंग, पार्टी छोड़ने की तैयारी
सोवन चटर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता:

कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी ने "लगातार अपमान" से तंग आकर भाजपा छोड़ने का मन बना लिया है. वह इस महीने की शुरुआत में ही भगवा पार्टी में शामिल हुए थे. सोवन की करीबी सहयोगी बैशाखी बनर्जी ने शनिवार को यह दावा किया. चार बार तृणमूल कांग्रेस से विधायक रहे सोवन 14 अगस्त को नयी दिल्ली में बैशाखी के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. बैसाखी ने यहां पत्रकारों से कहा, "भाजपा में शामिल होने के बाद से ही, हमें लगातार बिना किसी कारण अपमानित किया गया. सोवन चटर्जी ने सक्रिय राजनीति से फिलहाल विश्राम लिया था. मैंने ही उन्हें वापस लाने और भाजपा में शामिल कराने में मुख्य भूमिका निभाई थी." 

पश्चिम बंगाल: चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका, TMC विधायक सोवन चटर्जी हुए भाजपा में शामिल

बैशाखी ने कहा, "लिहाजा, हमने पार्टी छोड़ने की इच्छा प्रकट की है. अगर जरूरत हुई तो हम भाजपा नेतृत्व को अपने इस्तीफे भेज देंगे." हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि उन्हें भाजपा से नाता तोड़ने पर विचार क्यों करना पड़ा. नयी दिल्ली में जब वह भाजपा में शामिल हुए थे तो उस समय भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद थे. एक समय तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विश्वासपात्र रहीं बैशाखी को इसकी सार्वजनिक घोषणा करनी बाकी है. भाजपा की राज्य इकाई के नेतृत्व ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह दोनों नेताओं से बातचीत करेंगे. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com