विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2015

ऋषि कपूर को लगता है 'एक दिन बड़े सितारे बनेंगे सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी'

ऋषि कपूर को लगता है 'एक दिन बड़े सितारे बनेंगे सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी'
मुंबई: प्रख्यात अभिनेता ऋषि कपूर को लगता है कि नवोदित कलाकार सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी एक दिन बड़े सितारे बनकर उभरेंगे। दोनों की पहली फिल्म 'हीरो' देखने के बाद ऋषि ने ट्विटर पर अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया की प्रशंसा की।

ऋषि ने यह भी कहा कि वे एक दिन अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। ऋषि ने लिखा, फिल्म 'हीरो' का कुछ हिस्सा टीवी पर देखा। आथिया और सूरज ने नवोदित कलाकारों के तौर पर बेहतरीन काम किया है। दोनों आत्मविश्वास से भरे हैं। वे जरूर अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।

निखिल आडवानी के निर्देशन में बनी 'हीरो' 1983 की सुभाष घई निर्देशित इसी नाम की फिल्म का रीमेक थी। बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली, लेकिन सूरज और आथिया दोनों ही दर्शकों और फिल्मी दुनिया से जुड़े दिग्गजों के मन पर अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, सूरज पंचोली, आथिया शेट्टी, ट्विटर, Rishi Kapoor, Suraj Pancholi, Athiya Shetty, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com