सोनीपत:
दिल्ली के करीब सोनीपत के गोहना में बुधवार रात लुटेरों ने एक पेट्रोल पंप के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी और करीब दो लाख रुपये लूट लिए। दो लुटरे मोटर साइकिल पर पेट्रोल पंप पहुंचे और रिवॉल्वर की नोक पर पेट्रोल पंप मालिक से दिनभर की कमाई देने को कहा। जब मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो लुटेरों ने उन्हें बेरहमी से गोली मार दी, जिसके बाद दोनों नकद पैसे लेकर वहां से फरार हो गए।
पेट्रोल पंप मालिक को फौरन नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक रमेश कुमार दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले थे। पुलिस सीसीटीवी में कैद हुई वारदात की तस्वीर की मदद से हत्यारों को तलाशने का काम कर रही है।
पेट्रोल पंप मालिक को फौरन नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक रमेश कुमार दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले थे। पुलिस सीसीटीवी में कैद हुई वारदात की तस्वीर की मदद से हत्यारों को तलाशने का काम कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं