विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2022

सोनिया गांधी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर जताया शोक, बताया-गहरे दुख का क्षण

सोनिया गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा, “सात दशकों में तेजी से बदले समय में वह (महारानी एलिजाबेथ द्वितीय) दुनियाभर की कई पीढ़ियों के लिए स्थिरता और निरंतरता की प्रतीक थीं.”

सोनिया गांधी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर जताया शोक, बताया-गहरे दुख का क्षण
सोनिया गांधी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन को गहरे ‘दुख का क्षण’ बताया. (फाइल)
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth  II) को शनिवार को एक ऐसी शख्सियत बताया, जिनसे लोग ‘बहुत प्यार करते थे' और कहा कि उनका निधन गहरे ‘दुख का क्षण' है. एक शोक संदेश में सोनिया ने कहा कि यह ब्रिटेन की शासनाध्यक्ष और राष्ट्रमंडल देशों की प्रमुख के रूप में महारानी के लंबे और समर्पित शासन का जश्न मनाने का भी समय है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय (70 साल) तक शासन करने वाली शाही हस्ती थीं.

सोनिया ने अपने शोक संदेश में कहा, “सात दशकों में तेजी से बदले समय में वह (महारानी एलिजाबेथ द्वितीय) दुनियाभर की कई पीढ़ियों के लिए स्थिरता और निरंतरता की प्रतीक थीं.”

उन्होंने कहा, “महारानी का जाना हमारे देश के साथ उनके गर्मजोशी भरे जुड़ाव को याद करने का भी एक अवसर है, जिसे उन्होंने और हम सबने सराहा-संवारा है.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा की गई भारत की कई यात्राएं दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक थीं और इनसे भारत-ब्रिटेन के रिश्ते अधिक मजबूत हुए. उन्होंने कहा कि महारानी की भारत यात्रा देश की आजादी के तुरंत बाद हुई, जब जवाहरलाल नेहरू नीत सरकार ने राष्ट्रमंडल की स्थापना में एक निर्णायक भूमिका निभाई थी. 

सोनिया ने कहा, “भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंध ढलते समय के साथ स्वाभाविक रूप से विकसित हुए हैं तथा ये दोनों देशों के लिए स्थायी और महत्वपूर्ण बने हुए हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भारत का जुड़ाव इतिहास में दर्ज रहेगा.”

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में 11 सितंबर को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें :

* किंग चार्ल्स ने आजीवन सेवा की ली शपथ, मां एलिजाबेथ को कहा- धन्यवाद
* महारानी एलिजाबेथ के जीवन के वो अंतिम घंटे, ऐसे बीता परिवार का वक्त
* Queen Elizabeth के निधन के बाद ब्रिटेन में होंगे ये बड़े बदलाव...राष्ट्रगान से लेकर राजशाही पर ऐसे होगा असर

किंग चार्ल्स तृतीय ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन के सम्राट घोषित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: