विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2022

सोनिया गांधी ने लालू यादव और नीतीश कुमार से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद फिर मिलने को कहा

इस मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने दोनों नेता से आग्रह किया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार फिर उनसे जरूर मुलाकात करें.

सोनिया गांधी ने लालू यादव और नीतीश कुमार से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद फिर मिलने को कहा
नई दिल्ली:

सोनिया गांधी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद फिर मिलने को कहा. लालू यादव और नीतीश कुमार रविवार की शाम सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने दोनों नेता से आग्रह किया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार फिर उनसे जरूर मुलाकात करें. ताकि विपक्षी एकता को कैसे और मजबूत किया जा सके, इसपर बात हो सके. 

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि हमने इस मुलाकात में विपक्ष की एकता को और मजबूत करने पर बात की.सोनिया गांधी ने हमसे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव होने के बाद हम एक बार फिर उनसे मिलने आएं. लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई गठबंधन नहीं हो सकता. हम कांग्रेस को आगे करके ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com