विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

कांग्रेस कल जंतर-मंतर से संसद भवन तक करेगी 'लोकतंत्र बचाओ मार्च'

कांग्रेस कल जंतर-मंतर से संसद भवन तक करेगी 'लोकतंत्र बचाओ मार्च'
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: कांग्रेस कल जंतर-मंतर से संसद भवन तक लोकतंत्र बचाओ रैली करेगी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। साथ ही इसमें लोकसभा और राज्य सभा के तमाम सांसद भी मौजूद होंगे।

रैली सुबह साढ़े नौ बजे जंतर-मंतर पर शुरू होगी, जिसके बाद सभी संसद भवन को मार्च करेंगे। हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि उन्हें पार्लियामेंट स्ट्रीट पर ही रोक लिया जाए, क्योंकि संसद सत्र चलने की वजह से आसपास धारा 144 लागू है।

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश के मुताबिक़, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड में जिस तरह से चुनी हुई सरकार के गिराया गया और हिमाचल में जिसकी कोशिश हो रही है, ये रैली उसके ख़िलाफ़ है। इसके अलावा विश्वविद्यालययों में जिस तरह से छात्रों की आवाज़ दबाई जा रही है और जिस तरह से संसद में लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ा जा रहा है, ये रैली इन सबके ख़िलाफ़ हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, लोकतंत्र बचाओ मार्च, जंतर-मंतर, संसद भवन, Congress, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Manmohan Singh, Save Democracy March, Jantar Mantar, Parliament House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com