कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों की दो दिन की यात्रा को रद्द कर दिया है. दोनों नेताओं के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी को क्रमश: अमेठी और राय बरेली के अपने लोकसभा क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी. सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक की वजह से उन्हें अपनी यात्रा को रद्द करना पड़ा.
सोनिया गांधी को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करनी थी एवं एक सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. वहीं राहुल गांधी को भी अमेठी में कुछ बैठकों और कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी. सूत्रों ने बताया कि पार्टी उनकी यात्रा को रद्द किए जाने के संबंध में जिला अधिकारियों को पत्र लिखा है.
(इनपुट भाषा से)
राहुल गांधी और सोनिया गांधी को क्रमश: अमेठी और राय बरेली के अपने लोकसभा क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी. सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक की वजह से उन्हें अपनी यात्रा को रद्द करना पड़ा.
सोनिया गांधी को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करनी थी एवं एक सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. वहीं राहुल गांधी को भी अमेठी में कुछ बैठकों और कार्यक्रमों में शिरकत करनी थी. सूत्रों ने बताया कि पार्टी उनकी यात्रा को रद्द किए जाने के संबंध में जिला अधिकारियों को पत्र लिखा है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं