
नई दिल्ली:
GOOD की पूरी गारंटी के साथ NDTV ग्रुप ला रहा कुछ खास. मंच सज चुका है. बस पर्दा उठने वाला है. कुछ वक्त की बात है. आज रात 8 बजे आ रही यह गुड न्यूज. यह नई शुरुआत नए अंदाज में होगी. ALL GOOD के साथ होगी. NDTV पर नया लुक लेते हुए होगी.
NDTV के दर्शकों के लिए यह सरप्राइज है. इसलिए हमने पर्दा थोड़ा सा उठाया है. झलक थोड़ी सी दिखलाई है. हम सीधे भी आपको इसकी जानकारी दे सकते थे, लेकिन कहते हैं ना कि इंतजार का मजा कुछ और ही होता है. तो बस इंतजार खत्म होने ही वाला है. चलिए तब तक इस GOOD न्यूज की एक झलक देखिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं