मथुरा:
बीते सप्ताह सीमा पर पाक सैनिकों द्वारा नृशंस तरीके से मार डाले गए दो भारतीय शहीदों में से एक उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के हेमराज सिंह की मां व पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही है। उन्होंने भारत सरकार से हेमराज का सिर वापस लाने की मांग पर अन्न-जल त्याग रखा है। उनके स्वास्थ्य की जांच करने वाले चिकित्सकों ने जिला प्रशासन को उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है।
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज सोमवार को शहीद हेमराज के परिवार से मिलने गए और उन्हें सांत्वना दी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस यादव ने बताया कि उन्होंने हेमराज की मां मीना देवी तथा पत्नी धर्मवती सहित सभी गांववासियों की देखभाल के लिए शेरनगर खरार में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें भेजी हैं जो चौबीसों घंटे उनकी देखभाल कर रही हैं।
यादव ने बताया कि उन दोनों की जांच करने वाले डॉक्टरों के अनुसार सास-बहू की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें पिछले दो दिन से पेशाब भी नहीं आ रहा है। यह उनके शरीर में पानी व आवश्यक लवणों की कमी का स्पष्ट संकेत है। इसलिए उन दोनों को तुरंत किसी चिकित्सालय में भर्ती कराया जाना चाहिए ताकि उनकी हालत और न बिगड़े। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से गांव में ही एंबुलेंस भेजकर उन्हें ड्रिप के माध्यम से आवश्यक दवाओं सहित ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है फिर भी सभी सुविधाएं तो सिर्फ अस्पताल में ही मुहैया कराई जा सकती हैं। इसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मामले की गंभीरता के संबंध में सूचित कर दिया है।
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज सोमवार को शहीद हेमराज के परिवार से मिलने गए और उन्हें सांत्वना दी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस यादव ने बताया कि उन्होंने हेमराज की मां मीना देवी तथा पत्नी धर्मवती सहित सभी गांववासियों की देखभाल के लिए शेरनगर खरार में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें भेजी हैं जो चौबीसों घंटे उनकी देखभाल कर रही हैं।
यादव ने बताया कि उन दोनों की जांच करने वाले डॉक्टरों के अनुसार सास-बहू की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें पिछले दो दिन से पेशाब भी नहीं आ रहा है। यह उनके शरीर में पानी व आवश्यक लवणों की कमी का स्पष्ट संकेत है। इसलिए उन दोनों को तुरंत किसी चिकित्सालय में भर्ती कराया जाना चाहिए ताकि उनकी हालत और न बिगड़े। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से गांव में ही एंबुलेंस भेजकर उन्हें ड्रिप के माध्यम से आवश्यक दवाओं सहित ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है फिर भी सभी सुविधाएं तो सिर्फ अस्पताल में ही मुहैया कराई जा सकती हैं। इसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मामले की गंभीरता के संबंध में सूचित कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लांस नायक हेमराज सिंह, शहीद हेमराज सिंह, भारतीय सैनिकों की हत्या, नियंत्रण रेखा, युद्धविराम उल्लंघन, Lance Naik Hemraj Singh, Indian Soldiers Killed, Ceasefire Violation