टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'खेल रत्न' को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Hockey legend Dhyan Chand) का नाम देने क ऐलान किया है. पीएम ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ' 'मेजर ध्यानचंद भारत के उन अग्रणी खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने भारत के लिए सम्मान और गौरव लाया, लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है.' गौरतलब है के खेल रत्न पुरस्कार पहले 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' (Rajiv Gandhi Khel Ratna) के नाम से जाना जाता था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस निर्णय का यह कहते हुए समर्थन किया है कि स्पोर्ट्स अवार्ड राजनेताओं के नाम पर नहीं बल्कि खिलाड़ियों के नाम पर ही होने चाहिए. हालांकि वे इस ओर इशारा करने से नहीं चूके कि अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण पीएम मोदी पर किया गया है. विपक्ष के नेताओं सहित कई यूजर्स ने मांग की कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नामकरण भी किसी खेल शख्सियत पर किया जाए.
PM मोदी ने की थी अमेरिका में मीराबाई चानू के इलाज में मदद : मणिपुर CM
गौरतलब है कि फरवरी 2020 में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडिययम, जिसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, का नामकरण पीएम मोदी पर किया गया था. मोदी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हर चुके हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम को दुनिया के सबसे विशाल क्रिेकेट स्टेडियम होने का रुतबा हासिल है. खेल रत्न अवार्ड के नए नामकरण का स्वागत करते हुए क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा, 'उम्मीद है भविष्य में खेल स्टेडियमों के नाम प्लेयर्स पर भी रखे जाएंगे.'
Absolutely welcome this move. Sportsman getting recognition and award being named after him or her. Hopefully start of many such things in sports #DhyanChandAward #dhyanchand ji
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 6, 2021
VIDEO: 'रोइए मत, आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बना', महिला हॉकी टीम से फोन पर बोले PM
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने लिखा, 'मोदी सरकार की ओर से राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नामकरण मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड करने का महान फैसले, अब मैं उम्मीद करता हूं कि वे नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अरुण जेटली स्टेडियम को भी नया नाम देंगे. सभी राजनेताओं के नाम हटाए जाएंगे. ' दिल्ली के फिरोज शाह कोटला का नामकरण पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर किया गया है जो दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं. कुछ अन्य यूजर्स के भी इस मामले में ट्वीट सामने आए हैं.
Great decision by Modi Govt to rename Rajiv Gandhi Khel Ratna Award to Major Dhyan Chand Khel Ratna Award.
— Dhruv Rathee ???????? (@dhruv_rathee) August 6, 2021
Now I hope they can rename Narendra Modi Stadium and Jaitley Stadium also. Remove all politician names.
This is a welcome change. Thank you @narendramodi
— Amarkant Singh (@singh_amarkant) August 6, 2021
I also request to change the world's largest cricket stadium's name from Narendra Modi Stadium to Kapil Dev or Sachin stadium. https://t.co/gqzUKSGE9j
गुजरात के नेता शंकर सिंह बाघेला ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नामकरण मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड कर दिया है. मैं उनसे अनुरोध करना चाहिए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी वापस सरदार पटेल स्टेडियम कर दें.'
As @narendramodi Govt renamed Rajiv Gandhi Khel Ratna Award to Major Dhyan Chand Khel Ratna Award, I would like to request them to rename Narendra Modi Stadium to Sardar Patel Stadium again. pic.twitter.com/w1ccKacK4b
— Shankersinh Vaghela (@ShankersinhBapu) August 6, 2021
गौरतलब है कि टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष और महिला टीम के शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर इस खेल के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. मनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली पुरुष हॉकी टीम ने जहां ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता, वहीं रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन से 3-4 के अंतर से हार गई. महिला हॉकी टीम अपना मुकाबला आज हारी जरूर लेकिन वह अपने जुझारू प्रदर्शन से खेलप्रेमियों का दिल जीतने में सफल रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं