विज्ञापन

किसान के खाते में आए इतने रुपये कि कई देशों की जीडीपी भी छूट जाए पीछे, गिनती के लिए भी चाहिए एक्‍सपर्ट

अजीत के पेमेंट बैंक से 24 अप्रैल को अचानक से एक निजी कंपनी के अकाउंट में 1800 रुपए चले गए. हालांकि इसके अगले ही दिन 25 अप्रैल को अचानक से उनके अकाउंट में 36 अंकों वाली एक रकम आ गई.

किसान के खाते में आए इतने रुपये कि कई देशों की जीडीपी भी छूट जाए पीछे, गिनती के लिए भी चाहिए एक्‍सपर्ट
इतनी बड़ी राशि आने से किसान अजीत कुमार बेहद परेशान है.
लखनऊ:

पैसों की ख्‍वाहिश किसे नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी छप्‍पर फाड़कर मिले पैसे खुशी से ज्‍यादा परेशानी का सबब बन जाते हैं. उत्तर प्रदेश के एक किसान के साथ भी ऐसा ही हुआ है. किसान के खाते में इतनी बड़ी राशि आ गई कि लोग हैरान रह गए और किसान के हाथ-पांव फूल गए. यह मामला हाथरस का है. यहां के सादाबाद के गांव नगला दुर्जिया के रहने वाले अजीत नाम के एक किसान के अकाउंट में क्रेडिट हुई राशि इतनी बड़ी है कि हर कोई हैरान हैं. हालांकि इस रकम की गिनती के लिए भी किसी एक्‍सपर्ट की जरूरत है क्‍योंकि यह रकम दो-पांच नहीं बल्कि पूरे 36 अंकों की है. 

अजीत के पेमेंट बैंक से 24 अप्रैल को अचानक से एक निजी कंपनी के अकाउंट में 1800 रुपए चले गए. हालांकि इसके अगले ही दिन 25 अप्रैल को अचानक से उनके अकाउंट में 36 अंकों वाली एक रकम आ गई. जिसने भी इस बारे में सुना, वह हैरान रह गया. अब इसकी चर्चा न सिर्फ गांव और आसपास के इलाके में है, बल्कि पूरे जिले में यह चर्चा का विषय बन गया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

खाते में आई राशि को गिनना भी मुश्किल

अजीत नामक एक किसान के खाते में 1,00,13,56,00,00,01,39,54,21,00,23,56,00,00,01,39,542 रुपये से अधिक की रकम आ गई. इतनी बड़ी रकम आने से उसके होश उड़ गए. किसान अजीत के अनुसार, जब उसने अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते की जांच कराई तो वह हैरान रह गया. उसके खाते में इतनी भारी रकम दिखाई दी कि वह गिनती से ही बाहर है.

रकम देखकर घबरा गया किसान

जानकारी के अनुसार रकम इतनी अधिक थी कि अजीत के हाथ-पैर फूल गए और वह घबराहट और आशंका से परेशान हो गया. इस असामान्य स्थिति से चिंतित होकर अजीत ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने पर बैंक द्वारा की गई प्राथमिक जांच के बाद एयरटेल पेमेंट बैंक ने सुरक्षा की दृष्टि से किसान अजीत का खाता फिलहाल फ्रीज कर दिया है और जांच कराई जा रही है. 

कोतवाली सादाबाद को मामले की जानकारी देने के बावजूद अजीत कुमार को डर सता रहा है कि कहीं वो गलत न फंस जाए. 

(अश्विनी चंद्राकर की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: