विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2025

तो क्या इस रास्ते से सैफ अली खान के घर पहुंचे थे हमलावर? पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस की टीम सैफ अली खान के कुछ अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

सैफ अली खान के घर कैसे पहुंचे हमलावर, ये है एक बड़ा सवाल

मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच अब शुरू हो गई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. बताया जा रहा है कि हमलावर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर गुरुवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स की टीम फिलहाल उनका इलाज कर रही है. उधर, बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है. हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया.

क्या पाइपलाइन की मदद से चढ़े थे हमलावर

सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि हमलावर सैफ अली खान के घर एक पाइपलाइन की मदद से पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि ये पाइपलाइन सीधे सैफ अली खान के बेड रूम के पास तक जाता है. आशंका जताई जा रही है इसी पाइपलाइन की मदद से ये आरोपी सैफ अली खान के घर तर पहुंचे होंगे. हालांकि, हमलावर सैफ अली खान के घर तक कैसे पहुंचे इसे लेकर पुलिस ने कोई बयान जारी नहीं किया है. पुलिस जांच अभी भी जारी है. 

हमले के समय अकेले थे सैफ अली खान

बताया जा रहा है कि ये हमला जिस समय हुआ है उस समय सैफ अली खान अकेले थे. उनके आसपास उनके बॉडीगार्ड भी नहीं थे. अकेले होने के कारण उन्हें ज्यादा चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हमला कहीं किसी की मिलीभगत तो नहीं? 

सूत्रों के अनुसार पुलिस इस पूरे मामले की जांच एक नए एंगल से भी कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच में जुटी पुलिस को शक है कि कहीं किसी की मिलीभगत के कारण तो ये हमला नहीं हुआ है. पुलिस ने इस बाबत सैफ अली खान के कई कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया है साथ ही बिल्डिंग की सुरक्षा में लगे गार्ड्स से भी पूछताछ की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com