विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2023

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में Snowfall, 120 सड़कों पर यातायात बाधित

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को गोंडला में छह सेंटीमीटर, कल्पा में 5.5 सेंटीमीटर, खदराला, केलांग और कुकुमसेरी में चार सेंटीमीटर, कोठी में तीन सेंटीमीटर और उदयपुर में दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में Snowfall, 120 सड़कों पर यातायात बाधित
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनाली में 11 मिलीमीटर बर्फबारी हुई
3 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 120 सड़कें अवरुद्ध हो गई
मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले और आदिवासी इलाकों में बुधवार को हुई बर्फबारी से तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 120 सड़कें अवरुद्ध हो गईं. मौसम विभाग ने दो और चार मार्च को मैदानी इलाकों के अलावा निचले एवं मध्यम पहाड़ी वाले क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गरजने को लेकर ‘येलो' अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के अनुसार, बुधवार को गोंडला में छह सेंटीमीटर, कल्पा में 5.5 सेंटीमीटर, खदराला, केलांग और कुकुमसेरी में चार सेंटीमीटर, कोठी में तीन सेंटीमीटर और उदयपुर में दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश भी हुई.

विभाग के मुताबिक, मनाली में 11 मिलीमीटर (मिमी), टिंडर और थियोग में नौ मिमी, चौपाल में आठ मिमी जबकि शिलारो, बंजार और कोटखाई में सात मिमी बारिश हुई. राज्य का सबसे गर्म स्थान बिलासपुर रहा जहां पर 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com