प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
केंद्र सरकार ने सप्ताह में पांच की बजाय छह कार्यदिवस करने की खबरों का खंडन किया है. गृह मंत्रालय के प्रशिक्षण एवं कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार को जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 6 कार्यदिवस करने की कोई योजना नहीं है.
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्टों में केंद्र सरकार में कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ाये जाने की संभावना जताई गई थी. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ड्यूटी का समय बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक करने और सप्ताहांत में शनिवार का अवकाश खत्म करने की तैयारी चल रही है.
इस बारे में मंत्रालय की ओर से जारी स्पष्टीकरण में साफ किया गया है कि केंद्र सरकार में इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. मंत्रालय ने ड्यूटी का समय और शनिवार का अवकाश खत्म करने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को अफवाह बताते हुए कहा गया है कि इस बारे में मौखिक या लिखित कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. लिहाजा ये आशंकाएं निराधार और गलत हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्टों में केंद्र सरकार में कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ाये जाने की संभावना जताई गई थी. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ड्यूटी का समय बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक करने और सप्ताहांत में शनिवार का अवकाश खत्म करने की तैयारी चल रही है.
इस बारे में मंत्रालय की ओर से जारी स्पष्टीकरण में साफ किया गया है कि केंद्र सरकार में इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. मंत्रालय ने ड्यूटी का समय और शनिवार का अवकाश खत्म करने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को अफवाह बताते हुए कहा गया है कि इस बारे में मौखिक या लिखित कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. लिहाजा ये आशंकाएं निराधार और गलत हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं