
नई दिल्ली:
मध्य दिल्ली के छह मेट्रो स्टेशन रविवार को दिन में अधिकतर समय के लिए बंद रहेंगे। यह अप्रत्यक्ष रूप से कोयला ब्लॉक के आवंटन मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बीजेपी प्रमुख नितिन गडकरी के आवासों का घेराव करने के लिए पूर्व टीम अन्ना की ओर से किए गए आह्वान के मद्देनजर ऐहतियाती कदम है।
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक, रेसकोर्स, जोर बाग और खान मार्केट स्टेशन रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे।
बहरहाल केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर लाइन नंबर 2 से 6 के बीच अदला-बदली करने की इजाजत दी जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय दिल्ली पुलिस की ओर से प्राप्त निर्देशों के तहत लिया गया है। ये सभी मेट्रो स्टेशन प्रधानमंत्री और गडकरी के आवासों के नजदीक हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कोयला ब्लॉक के आवंटन में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सांठगांठ होने के आरोप लगाते हुए मनमोहन सिंह और गडकरी के आवासों का घेराव करने का आह्वान किया था। केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी 1.86 लाख करोड़ रुपये लूटने के लिए एक साथ थे। प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी के आवासों का घेराव होगा। आइए, 26 अगस्त को जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे एकत्रित होते हैं।
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक, रेसकोर्स, जोर बाग और खान मार्केट स्टेशन रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे।
बहरहाल केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर लाइन नंबर 2 से 6 के बीच अदला-बदली करने की इजाजत दी जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय दिल्ली पुलिस की ओर से प्राप्त निर्देशों के तहत लिया गया है। ये सभी मेट्रो स्टेशन प्रधानमंत्री और गडकरी के आवासों के नजदीक हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कोयला ब्लॉक के आवंटन में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सांठगांठ होने के आरोप लगाते हुए मनमोहन सिंह और गडकरी के आवासों का घेराव करने का आह्वान किया था। केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी 1.86 लाख करोड़ रुपये लूटने के लिए एक साथ थे। प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी के आवासों का घेराव होगा। आइए, 26 अगस्त को जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे एकत्रित होते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली मेट्रो, मेट्रो स्टेशन, कोयला ब्लॉक आवंटन, प्रधानमंत्री आवास का घेराव, Delhi Metro, Metro Station, Arvind Kejriwal, Coal Block Allocation, PM Residence