विज्ञापन
This Article is From May 04, 2017

त्रिपुरा में भाजपा हमको धमका नहीं सकती : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी

त्रिपुरा में भाजपा हमको धमका नहीं सकती : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी
सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: माकपा ने बुधवार को भाजपा पर अपने दल के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया और कहा कि वे ऐसी हिंसा के आगे झुकने वाले नहीं हैं. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ''त्रिपुरा में भाजपा के गुंडे हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं, हम ऐसे हमलों की निंदा करते हैं, यह हिंसा के आगे सर कभी भी नहीं झुकाने के इरादे को और बुलंद करता है.''

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी माकपा तथा भाजपा के सदस्यों के बीच पिछले दो दिनों में हुए संघर्ष में 30 लोग घायल हुए हैं. वामपंथी दलों का देश के दो राज्यों में शासन है जिसमें केरल के अलावा दूसरा राज्य त्रिपुरा है जहां अगले वर्ष चुनाव होने हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CPM, Sitaram Yechury, Sitaram Yechury On BJP, माकपा, सीताराम येचुरी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com