विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गांव से की तीसरी गिरफ्तारी

मूसेवाला हत्याकांड में फतेहाबाद से तीसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले पुलिस भिरड़ाना से पवन व नसीब को अरेस्ट कर चुकी है.

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गांव से की तीसरी गिरफ्तारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में तीसरी गिरफ्तारी
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) में रविवार रात को पंजाब पुलिस ने एक बार फिर हरियाणा के फतेहाबाद में दबिश दी. मोगा पुलिस ने सीआईए की मदद से मुस्सावाली गांव के देवेंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया.मूसेवाला हत्याकांड में फतेहाबाद से तीसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले पुलिस भिरड़ाना से पवन व नसीब को अरेस्ट कर चुकी है. इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर ही काला को पकड़ा गया है. मूसेवाला हत्याकांड की जांच में लगी पुलिस को इनपुट मिला था कि देवेंद्र उर्फ काला ने पंजाब के रहने वाले दो संदिग्धों (संभावित हत्यारे) व्यक्तियों केशव और चरणजीत सिंह को 16 व 17 मई को अपने घर ठहराया था. ये दोनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में संलिप्त माने जा रहे हैं.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज नहीं करेंगे, कोर्ट ने ठुकराई पंजाब सरकार की मांग : सूत्र

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था  कि बदला लेने के लिए सिंगर सिद्दू मुसेवाला को मारा गया. लॉरेंस ने यह भी कहा था कि उसने नहीं, बल्कि उसके गैंग ने हत्‍या की योजना बनाई और अंजाम दिया. लॉरेन्स ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. जानकारी के अनुसार कल लॉरेन्स का 5 दिन का प्रोडक्शन वारंट खत्म हो रहा है और फिर उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. कल पता चलेगा कि सेल इस केस के बारे में क्या फैसला लेगी.

हांलाकि, अभी तक सेल का कहना है कि लॉरेंस को एक पुराने केस के सिलसिले में कस्टडी में लिया गया है.  लॉरेन्स के वकील का भी यही कहना है कि लॉरेंस इस हत्याकांड में शामिल नही है.  सुरक्षा के लिहाज से लोरेंस को कही बाहर रेड पर भी पुलिस लेकर नही जा रही है.  जानकारी के अनुसार पुलिस कल लॉरेन्स का प्रोडक्शन वारंट बढ़ाने की अपील कर सकती है. 

ये VIDEO भी देखें- सिद्धू मूसेवाला के पिता गृह मंत्री से मिलकर हुए भावुक, केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूपी-बिहार में बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, जानिए आज किन राज्‍यों में हो सकती है भारी बारिश
सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गांव से की तीसरी गिरफ्तारी
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Next Article
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com