विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2014

पुलिस ने यूरोपीय पर्यटकों से जब्त किए 22 सैटेलाइट फोन

सिलीगुड़ी:

उत्तरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पुलिस ने शनिवार को यूरोपियन पर्यटकों के एक समूह से 22 सैटेलाइट फोन जब्त किए हैं।

जलपाईगुड़ी ते पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने कहा, 'सेना से मिली एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुअर्स के जंगलों में चालसा स्थित एक होटल में छापा मारा और वहां से ये फोन जब्त किए।'

उन्होंने बताया कि बेल्जियम, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों से आए इन 50 पर्यटकों का समूह म्यांमार के रास्त भारत पहुंचा था।

इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही हैं।

अग्रवाल ने कहा, 'पूछताछ करने पर इन पर्यटकों ने बताया कि वे एक रियलिटी शो की शूटिंग करने के लिए यहां आए थे और उन्होंने भारत में बिना इजाजत सैटेलाइट फोन के उपयोग पर लगे प्रतिबंध की कोई जानकारी नहीं थी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, यूरोपीय पर्यटक, सैटेलाइट फोन, प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन, West Bengal, Europian Tourists, Satelite Phone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com