विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

सुप्रीम कोर्ट ने समिति से सिख समुदाय को लेकर बने चुटकुलों को रोकने के लिए सुझाव मांगे

सुप्रीम कोर्ट ने समिति से सिख समुदाय को लेकर बने चुटकुलों को रोकने के लिए सुझाव मांगे
फाइल फोटो
नई दिल्ली: सिख समुदाय पर बने चुटकुलों पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस HS बेदी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है।

DGPC ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि ये कमेटी एक महीने में सुझाव देगी कि इन जोक्स पर क्या कारवाई हो सकती है जिसे लागू किया जा सके। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद 6 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा।

याचिका में कहा गया है कि ऐसे संता बंता चुटकुलों से समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि भी खराब होती है। याचिकाकर्ता के अनुसार करीब5000 वेबसाइटें ऐसी हैं जिनमें सिख समुदाय पर जोक्स रहते हैं। लिहाजा इन पर रोक लगाई जानी चाहिए। साथ ही भविष्य के लिए गाइडलाइन तय होनी चाहिए। वहीं इस मामले में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी सुझाव के लिए कमेटी का गठन किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर इस तरह के चुटकुलों का इस्तेमाल अगर व्यवसायिक है तो कोर्ट इस पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का प्रयास करेगी और देखेगी कि कानून के दायरे में रहकर इसे कैसे रोका जा सकता है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिख जोक्स, सिख चुटकुले, सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court, Sikh Community Jokes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com