Sidhu Moose wala murder case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने पहली बार सार्वजनिक रूप से मूसेवाला की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की सुरक्षा में कटौती किए जाने के कारण उन पर हमला हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू मूसेवाला पर चुनाव प्रचार के दौरान आठ बार हमले की कोशिशें हुई थीं. सिद्धू मूसेलावा इस साल हुए पंजाब के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से उम्मीदवार थे.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि ''गैंगस्टर (पंजाब में) समानांतर सरकार चला रहे हैं. जवान मर रहे हैं. मिद्दुखेड़ा का बदला लिया, कल सिद्धू के लिए कोई करेगा. लेकिन हमारे घरों को तबाह किया जा रहा है.''
Punjab | Gangsters are running parallel govt (in Punjab). Young men are dying. Middukhera's revenge was taken, tomorrow someone will do it for Sidhu. But it is our houses being destroyed: Balkaur Singh, father of Punjabi singer Sidhu Moose Wala pic.twitter.com/vNEkRoOyUe
— ANI (@ANI) July 5, 2022
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचएस धारीवाल ने एनडीटीवी को बताया कि इस हत्याकांड को किस तरह से अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस के पास इस हत्याकांड से जुड़े कोई बड़े सुराग और तथ्य नहीं थे, लेकिन इस मामले मे जमीनी स्तर पर काम किया गया.
पंजाब से जुड़े गैंस्टरों, हथियार तस्करों और नशे के तस्करों के बीच लिंक निकाले और आठ लोगों को पूछताछ के लिए चिन्हित किया. पूछताछ में कुछ न कुछ तथ्य मिलते गए जिसके आधार अब तक इस हत्याकांड में कई शूटरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 3 जुलाई की रात में कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का सबसे कम उम्र का आरोपी गिरफ्तार किया गया है. इस सबसे कम उम्र के आरोपी ने मूसेवाला को पास जाकर 6 गोलिया मारी थीं.
धारीवाल ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य उद्देश्य यूथ अकाली लीडर विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला और गैंगवार था. इसके अलावा और भी कई तरह के कारण जैसे उगाही और पैसे की बात सामने आई थी, लेकिन वो सब बातें ठोस नहीं हैं. मुख्य गैंगस्टर आज भले जेल में हैं, लेकिन उनके साथी और गुर्गे बाहर हैं, जो अपराध को अंजाम देते रहते हैं. कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ इस हत्याकांड की लगातार मॉनीटरिंग कर रहा था और हत्या के निर्देश दे रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं