विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2022

श्रद्धा मर्डर केस : क्या अब कूरियर कंपनी से पूछताछ में खुलेंगे अहम राज? मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की एक जांच टीम मुंबई पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अधिकारी आज मुंबई के वसई पहुंचे.

श्रद्धा मर्डर केस : क्या अब कूरियर कंपनी से पूछताछ में खुलेंगे अहम राज?  मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली:

श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की एक जांच टीम मुंबई पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अधिकारी आज मुंबई के वसई पहुंचे. मुंबई पुलिस के अधिकारियों के साथ, उन्होंने मीरा रोड पर नया नगर पुलिस स्टेशन में गोविंद यादव नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की. सूत्रों ने कहा कि आफताब ने यादव द्वारा संचालित मीरा रोड स्थित लॉजिस्टिक कंपनी के माध्यम से दिल्ली के पते पर 20,000 रुपये के समान भेजे थे. सूत्रों ने कहा कि यादव ने ही आफताब के सामान को वसई से दिल्ली के छतरपुर ले जाने में मदद की थी.

दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ के बाद गोविंद यादव ने मीडिया से बात की. गोविंद ने बताया कि जिस समय आफताब की तरफ से बुकिंग करवाई गई थी. उस वक्त वो गांव में थे. बुकिंग ऑनलाइन कराई गई थी. कंपनी के एक दूसरे कर्मचारी के मदद से सामान को शिफ्ट किया गया.  मैंने दिल्ली पुलिस को बुकिंग से संबंधित सभी दस्तावेज सौंप दिया है. सभी घरेलू तरह के सामान की शिफ्टिंग की गई थी. सामान दिल्ली पहुंचने के बाद मेरी और आफताब की कोई बात नहीं है.

गौरतलब है कि श्रद्धा और आफताब मई में मुंबई से दिल्ली आ गए थे और लिव-इन पार्टनर थे. खर्चों और बेवफाई को लेकर हुए विवाद के बाद, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा कि बाद में उसने उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए और उन्हें 18 दिनों में महरौली के एक जंगली इलाके में फेंकने से पहले अपने अपार्टमेंट में फ्रिज में रख दिया था.

गौरतबल है कि श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं.  पुलिस ने आज शहर के महरौली इलाके के एक तालाब में पीड़िता के सिर की तलाश शुरू की. सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा के बॉयफ्रेंड और कथित हत्यारे आफताब पूनावाला ने जांच टीम को बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड का कटा हुआ सिर तालाब में फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की एक टीम ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारियों के साथ मिलकर आज महरौली के एक तालाब से पानी निकालना शुरू किया.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: