विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2013

गृह सचिव ने जब कमिश्नर की तारीफ की तो हैरान था : जस्टिस वर्मा

गृह सचिव ने जब कमिश्नर की तारीफ की तो हैरान था : जस्टिस वर्मा
जस्टिस वर्मा ने कहा, दिल्ली गैंगरेप मामले में कार्रवाई को लेकर जब गृह सचिव ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर की तारीफ की तो वह हैरान रह गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए नए कानून पर जस्टिस वर्मा कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट सौंपने के बाद जस्टिस वर्मा ने कहा, दिल्ली गैंगरेप मामले में कार्रवाई को लेकर जब गृह सचिव ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर की तारीफ की तो वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा है कि अगर वह गृह सचिव होते तो पुलिस कमिश्नर से माफी मांगने के लिए कहते।

रिपोर्ट में जस्टिस वर्मा ने सभी लोगों के सुझावों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों ने सुझाव भेजे हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी सुझाव पढ़े हैं और उस पर विचार किया है। कुल 80 हजार सुझाव मिले। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार करने में 29 दिनों का वक्त लगा।

जस्टिस वर्मा ने कहा कि गैंगरेप के बाद लोगों का गुस्सा स्वाभाविक था। उन्होंने कहा कि देश के युवा असली हीरो हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बनाते वक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी बात की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी महिलाओं की असुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। जस्टिस वर्मा ने कहा कि संसद के अगले सत्र में सिफारिशों पर विचार किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिलाओं की सुरक्षा, जस्टिस वर्मा, महिला सुरक्षा पर कानून, Women Security, JS Verma Report
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com