विज्ञापन

त्योहारों के बीच सदर बाजार में सुरक्षा के लिए महिला बांउसर्स को किया गया तैनात... लेकिन अब भी चुनौतियां सामने

ब्लैक यूनिफॉर्म में नजर आने वाली महिला बाउंसर्स लगातार बाजार में गश्त करती हैं, लोगों को सावधान करती हैं और संदिग्धों पर नजर रखती हैं. बाउंसर काजल बताती हैं, “हम चेन और पर्स छीनने वालों को पकड़कर पुलिस को हैंडओवर करते हैं.”

त्योहारों के बीच सदर बाजार में सुरक्षा के लिए महिला बांउसर्स को किया गया तैनात... लेकिन अब भी चुनौतियां सामने
(फाइल फोटो)
  • दिल्ली के सदर बाजार में त्योहारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला बाउंसर्स की तैनाती की गई है
  • महिला बाउंसर्स भीड़ को नियंत्रित करती हैं और चोरी-छिनौती जैसी घटनाओं को रोकने में मदद करती हैं
  • सुरक्षा बढ़ाने के लिए मेटल डिटेक्टर और फेस रेकग्निशन सिस्टम लगाए गए और महिला कांस्टेबल्स की संख्या बढ़ाई गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के सदर बाजार में इस बार त्योहारों की रौनक के साथ सुरक्षा की एक अलग तस्वीर भी देखने को मिल रही है. महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला बाउंसर्स की तैनाती की गई है. इनका मकसद भीड़ को नियंत्रित करना और चोरी-छपटमारी जैसी घटनाओं को रोकना है.

ब्लैक यूनिफॉर्म में नजर आने वाली महिला बाउंसर्स लगातार बाजार में गश्त करती हैं, लोगों को सावधान करती हैं और संदिग्धों पर नजर रखती हैं. बाउंसर काजल बताती हैं, “हम चेन और पर्स छीनने वालों को पकड़कर पुलिस को हैंडओवर करते हैं.” वहीं बाउंसर पूनम कहती हैं, “हमारा काम भीड़ को कंट्रोल में रखना और रास्ता साफ रखना है.”

सदर बाजार एसोसिएशन के सदस्य पुष्पेंद्र का कहना है कि महिला बाउंसर्स की मौजूदगी से खरीददार और दुकानदार दोनों ही ज़्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं महिला खरीदारों का भी कहना है कि उनके होने से सुरक्षा की भावना बढ़ी है.

Latest and Breaking News on NDTV

डीसीपी नॉर्थ राजा बैंठिया ने बताया कि बाज़ार में सुरक्षा बढ़ाने के लिए मेटल डिटेक्टर और फेस रेकग्निशन सिस्टम लगाए गए हैं ताकि असामाजिक तत्वों की धर पकड़ की जा सके. इसके अलावा महिला कांस्टेबल्स की संख्या भी बढ़ाई गई है.

हालांकि, इन तमाम कोशिशों के बावजूद चोरी और छप्पटमारी की घटनाएं अब भी बाज़ार के लिए चुनौती बनी हुई हैं. एक महिला खरीदार ने रोते हुए एनडीटीवी से कहा, “मेरा मोबाइल चुरा लिया, मेरे हसबैंड का पर्स भी…” त्योहारों की इस भीड़ में प्रशासन की कोशिश है कि महिलाएं बिना डर और झिझक खरीदारी कर सकें. महिला बाउंसर्स की मौजूदगी ने सुरक्षा की तस्वीर को बदला जरूर है, लेकिन सदर बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में फुलप्रूफ सुरक्षा अब भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com