मुंबई:
शिवसेना के कायर्कारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई में अपने विधायकों की क्लास ली क्लास इसलिए क्योंकि विधान मंडल में उन्हें अपनी पार्टी का असर कम पड़ता दिख रहा है। विधानसभा के 45 विधायक और विधान परिषद के 6 सदस्य इसमें शामिल हुए। सभी विधायकों को बताया गया की वो किन मुद्दों पर और क्या बोलें। इस बैठक में उद्धव ठाकरे के साथ ही जानकारों को भी बुलाया गया था ताकि विधायकों को उन मसलों को ठीक से समझाया जा सके जो उन्हें विधानमंडल में रखना है। 2009 के विधानसभा चुनाव के बाद से शिवसेना का विधायक दल बीजेपी और एमएनएस के मुकाबले विधानभवन में कम असरदार नजर आया है। जैसे जैतापुर परमाणु प्रोजेक्ट को लेकर नारायण राणे के आरोपों पर पार्टी विधानभवन में कड़ा रुख़ नहीं दिखा पाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं