मुंबई:
शिवसेना की दशहरा रैली में वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के ख़िलाफ़ कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी की है। इसके बाद मनोहर जोशी को मंच छोड़कर जाना पड़ा।
ध्यान रहे, जोशी ने शनिवार को एक समारोह में उद्धव ठाकरे की लीडरशिप पर इशारों में सवाल उठाए थे। दरअसल, उन्होंने बाला साहेब के मेमोरियल को शिवाजी पार्क में नहीं बनाए जाने पर कहा था कि उस तरह स्मारक बनाने प्रयास नहीं किए गए जैसा करने चाहिए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं