क्या फडणवीस-शिंदे गठबंधन में दरार को हवा देगा ये विज्ञापन? सर्वे में देवेंद्र फडणवीस बताए गए एकनाथ शिदें से पीछे

एकनाथ शिंदे की शिवसेना का ये विज्ञापन ऐसे वक्त में आया है, जब आने वाले चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर फडणवीस-शिंदे गठबंधन में मतभेद की खबरें हैं, शिवसेना के इस विज्ञापन ने अटकलों को और हवा दी है.

क्या फडणवीस-शिंदे गठबंधन में दरार को हवा देगा ये विज्ञापन? सर्वे में देवेंद्र फडणवीस बताए गए एकनाथ शिदें से पीछे

राष्ट्र में 'मोदी', महाराष्ट्र में 'शिंदे' शीर्षक वाला विज्ञापन चर्चा में...

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने राज्य के विभिन्न अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें शीर्षक दिया है-भारत के लिए मोदी, महाराष्ट्र के लिए शिंदे. इसमें छपे सर्वे में सीएम एकनाथ शिंदे को भाजपा के देवेंद्र फडणवीस से अधिक तरजीह दी गई है. विपक्ष ने सर्वे की खिल्ली उड़ाई है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये फडणवीस-शिंदे गठबंधन में दरार के संकेत हैं?

राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे शीर्षक वाला विज्ञापन चर्चा में

महाराष्ट्र के प्रमुख अख़बारों के पहले  पेज पर शिवसेना के इस विज्ञापन (राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे ) ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है. एक सर्वे के आधार पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना का एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. विपक्ष ने इस सर्वे की खिल्ली उड़ाई है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये फडणवीस को साइडलाइन करने की कोशिश है?

संजय राउत ने उड़ाया मजाक
उद्धव गुट शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि ये सर्वे सीएम आवास वर्षा बंगले में हुआ है क्या? वहीं उद्धव गुट शिवसेना के आनंद दूबे ने कहा कि 'फडणवीस जी के लिए संवेदना, राजनीति समझ नहीं आ रही.

एकनाथ शिंदे को बताया सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री
सर्वे में दावा किया गया है कि 26.1 फीसदी लोग एकनाथ शिंदे को पसंद करते हैं. इस सर्वे में शिंदे की लोकप्रियता देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा दिखाई गई है. फडणवीस को 23.2 फीसदी जनता की पसंद बताया गया है. वहीं राज्य में बीजेपी को पसंद करने वाले लोगों की संख्या 30.2 फीसदी बताई गई है. तो शिंदे की पार्टी को 16.2 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं और दोनों के गठबंधन को 46.4 फीसदी लोगों की पसंद बताया गया है.

बीजेपी ने किया विज्ञापन का बचाव

बीजेपी के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले ने विज्ञापन का बचाव करते हुए कहा है कि चुनावी नतीजे यह तय करते हैं कि वोटरों ने कौन-सी पार्टी या नेता का चुनाव किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एकनाथ शिंदे की शिवसेना का ये विज्ञापन ऐसे वक्त में आया है, जब आने वाले चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर फडणवीस-शिंदे गठबंधन में मतभेद की खबरें हैं, शिवसेना के इस विज्ञापन ने अटकलों को और हवा दी है.