भोपाल:
भोपाल के शहला मसूद हत्याकांड ने बीजेपी के विधायक ध्रुव नरायाण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को सीबीआई ने एक बार फिर सिंह को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया। पूछताछ करीब पांच घंटे तक चली।
इससे पहले सीबीआई ने सिंह से शुक्रवार को भी पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद ध्रुव नरायाण ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वो सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं और इस मामले उन्हे जो कुछ भी जानकारी दी वो उसे सीबीआई के साथ साझा कर रहे हैं।
शहला मसूद हत्याकांड में परत दर परत कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि एक ज़माने में शहला और ज़ाहिदा के बीच दोस्ती थी।
जाहिदा बीजेपी विधायक ध्रुव नारायाण सिंह की भी करीबी थी और इस बात के सबूत मिले हैं कि जाहिदा को ध्रुव के जरिए कई ठेके मिले थे। लेकिन शहला ने कुछ ठेकों को लेकर आरटीआई लगा रखी थी जिसके चलते रिश्तों में कड़वाहट आनी शुरू हो गई।
इससे पहले सीबीआई ने सिंह से शुक्रवार को भी पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद ध्रुव नरायाण ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वो सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं और इस मामले उन्हे जो कुछ भी जानकारी दी वो उसे सीबीआई के साथ साझा कर रहे हैं।
शहला मसूद हत्याकांड में परत दर परत कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि एक ज़माने में शहला और ज़ाहिदा के बीच दोस्ती थी।
जाहिदा बीजेपी विधायक ध्रुव नारायाण सिंह की भी करीबी थी और इस बात के सबूत मिले हैं कि जाहिदा को ध्रुव के जरिए कई ठेके मिले थे। लेकिन शहला ने कुछ ठेकों को लेकर आरटीआई लगा रखी थी जिसके चलते रिश्तों में कड़वाहट आनी शुरू हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shehla Masood Murder Case, BJP MLA Dhruv Narayan Singh, ध्रुव नारायण सिंह, भाजपा विधायक, शहला मसूद हत्याकांड