विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

बिहार : बख्तियारपुर के भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

बिहार : बख्तियारपुर के भाजपा विधायक पर जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: पटना जिला के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रणविजय सिंह पर गुरुवार को जानलेवा हमला किया गया. पुलिस के अनुसार विधायक रणविजय सिंह दोपहर में बख्तियारपुर के समीप होटल में बैठे थे, तभी दो बाइक पर सवार होकर आए पांच-छह युवक होटल के सामने रुके और विधायक को अपशब्द कहते हुए उनकी ओर फायरिंग की. विधायक जान बचाकर मौके से भागे और होटल के एक कमरे में छिप गए. इस घटना के तुरंत बाद विधायक के अंगरक्षक ने मोर्चा संभाल लिया, लेकिन बदमाश भागने लगे. लोगों ने भाग रहे एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया.

बख्तियारपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि विधायक के लिखित बयान के आधार पर इस मामले की एक प्राथमिकी बख्तियारपुर थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें सादवृक्ष यादव को नामजद और अन्य पांच-छह अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में सादवृक्ष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर, विधायक ने बताया कि ठेकेदारी मांगने को लेकर आरोपी आए दिन फोन कर उन्हें धमकाता था, जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी थी.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, विधायक पर हमला, बख्तियारपुर, पटना, भाजपा विधायक पर गोलीबारी, रणविजय सिंह, Bihar, BJP MLA Attacked, Bakhtiyarpur, Patna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com