विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

शीना बोरा हत्याकांड : पीटर का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ, 5 घंटे में 50 से ज्यादा सवाल पूछे

शीना बोरा हत्याकांड : पीटर का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ, 5 घंटे में 50 से ज्यादा सवाल पूछे
शीना बोरा और इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सीबीआई मुख्यालय में पीटर मुखर्जी से तगड़ी पूछताछ हुई। शनिवार को सीबीआई ने पीटर मुखर्जी का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करा लिया। यह टेस्ट करीब 5 घंटे चला और इस दौरान पीटर से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए। इस टेस्ट से इस केस के अहम पहलुओं का खुलासा होने की उम्मीद है।

सवालों से मामले की तह तक जाने की प्रक्रिया
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट में पीटर मुखर्जी से कुछ सवालों के जवाब पूछे। क्या पीटर को शीना की हत्या के बारे में पहले से जानकारी थी, क्या पीटर ने राहुल से झूठ बोला कि शीना अमेरिका चली गई है और उसको भूल जाओ,  क्या शीना की हत्या की वजह पैसे का लेनदेन है या हत्या मां और बेटी के बिगड़ते संबंधों की वजह से हुई?

900 करोड़ रुपये का घपला
अदालत में पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कहा था कि नाइन एक्स कंपनी के 900 करोड़ रुपये विदेशों में 8 कंपनियां बनाकर ट्रांसफर किया गया। शीना के नाम से 9 एकाउंट खोलकर पूरे पैसे उसमें डाल दिए गए, जबकि यह पैसा निवेशकों का भी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, पीटर मुखर्जी, पॉलीग्राफ टेस्ट, 50 से ज्यादा सवाल, शीना बोरा मर्डर केस, CBI, Sheena Bora Muder Case, Peter Mukerjea, Pollygraph Test, 50 Questions
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com