मुंबई के एक निजी अस्पताल में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के पित्ताशय (Gall bladder) का ऑपरेशन हुआ. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस बारे में बताया. पवार (80) को यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मलिक ने बताया, ‘‘पार्टी अध्यक्ष शरद पवार साहेब के पित्ताशय का सोमवार को डॉ. बलसारा ने सफल लैप्रोस्कोपी ऑपरेशन किया.'' मलिक ने बताया कि पवार की स्थिति स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी सर्जरी की गयी थी. इसके बाद उन्हें सात दिन तक आराम करने की सलाह दी गयी थी.
मलिक ने बताया, ‘‘करीब 15 दिन बाद उनका ऑपरेशन होना था. इसलिए वह रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए और आज सुबह ही उनका ऑपरेशन हुआ.'' पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सत्ता में है.
वीडियो: NCP प्रमुख शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, गॉल ब्लैडर में हुई दिक्कत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं