विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2022

बिहार सियासी संकट पर शाहनवाज़ हुसैन रहे खामोश, कहा मुझे जानकारी नहीं है

बिहार सियासी संकट पर भाजपा नेता और राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि उन्हें इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है और न ही किसी तरह की सूचना है.

बिहार के कद्दावर भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं है.

नई दिल्ली:

बिहार सियासी संकट पर भाजपा नेता और राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि उन्हें इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है और न ही किसी तरह की सूचना है. बिहार की सियासत पर बोलने से ज्यादा शाहनवाज पत्रकारोों को यही बताते रहे कि उनके उद्योग मंत्री बने रहने की वजह बिहार का "परसेप्शन" बदल गया है. उन्होंने कहा,"मुझे कोई सूचना नहीं मिली है और मैं अभी पटना जा रहा हूं." शाहनवाज ने कहा कि बतौर उद्योग मंत्री उन्होंने काफी मेहनत की और निवेशकों को बिहार लेकर आए. उन्होंने कहा,"हम परसेप्शन बदलने में लगे हैं...हमने जिम्मेदारी से दिन रात मेहनत करके उद्योग को पटरी पर लाया है...मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगा." 
युवाओं को दिए गए अवसर के बारे में बोलते हुए शाहनवाज़ कहते हैं,"हमने 16000 नौजवानों को 10-10 लाख देने का काम किया है... निवेशक आ रहे हैं..रोजगार के मौके युवाओं को मिलेंगे."
शाहनवाज बहुत कुरेदने के बावजूद भी बिहार सियासी संकट पर पूरी तरह से खामोश ही रह गए.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com