विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2023

लॉस एंजिल्स में चीनी न्यू ईयर के जश्न के दौरान हुई फायरिंग, 10 की मौत - रिपोर्ट

पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार इस आयोजन में दस हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे थे.

लॉस एंजिल्स में चीनी न्यू ईयर के जश्न के दौरान हुई फायरिंग, 10 की मौत - रिपोर्ट
नई दिल्ली:

लॉस एंजिल्स में चीनी न्यू ईयर के जश्न के दौरान गोलीबारी होने की घटना सामने आ रही है. इस घटना में अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये गोलीबारी बीती रात 10 बजे मॉन्टेरे पार्क में चल रहे चीनी न्यू ईयर के मौके पर हुई है. पुलिस के अनुसार अभी तक ये तय नहीं है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि जरूर की है.

रॉयटर्स के अनुसार पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयोजन में दस हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे थे. वहीं, एलए टाइम्स ने के अनुसार एक रेस्तरां के मालिक ने उन्हें बताया कि कुछ लोग उनसे शरण मांगने के लिए आए थे. उन लोगों का कहना था कि एक मशीनगन लेकर फायरिंग कर रहा है. इसलिए उन्हें छिपने की जगह चाहिए.   

सेउंग वोन चोई ने अखबार को बताया कि उनका मानना ​​है कि गोलीबारी एक डांस क्लब में हुई थी. मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 11 किमी दूर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com