भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंगलवार को ओडिशा विधानसभा तक मार्च के दौरान झड़प में पार्टी के कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाया.
विधानसभा के सामने महात्मा गांधी मार्ग उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका.
पुलिस ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने उन पर बोतलें, अंडे फेंके और पथराव किया. जिसके बाद उसने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. झड़प में कई सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता घायल हो गए.
भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने बताया कि झड़प में एसीपी अमिताव माहपात्र समेत करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हुए और कम से कम पांच पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं