शशिकुमार पेडारु में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट के रूप में पोस्टेड थे।
विजयवाड़ा:
2012 बैच के आईपीएस के. शशिकुमार को गुरुवार को विजयवाड़ा जिले के पेडारु के उनके ऑफिस में संदिग्ध स्थिति में मृत पाया गया। उनके शरीर पर गोली लगने का निशान है।
शशिकुमार मूलत: तमिलनाडु के रहने वाले थे और पेडारु में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट के रूप में पोस्टेड थे। उत्तरी तटीय जोन के आईजी कुमार विश्वजीत ने फोन पर बताया, 'फिलहाल यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि हादसा दुर्घटनावश हुआ या इरादतन। विशाखापट्टनम (ग्रामीण) एसपी मौके पर पहुंच गए हैं और केस की जांच कर रहे हैं।'
खुदकुशी की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशंका है कि अविवाहित के. शशिकुमार ने खुदकुशी की लेकिन यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता। उनके चेंबर से गोली की आवाज सुनी गई। संतरी ने वहां पहुंचकर पुलिस अधिकारी को खून से लथपथ पड़े हुए देखा। शशिकुमार की सर्विस रिवाल्वर टेबल पर पड़ी हुई थी।
जनवरी में ही पहुंचे थे पेडारु
सूत्रों ने बताया कि स्टाफ ने शशिकुमार को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शशिकुमार की करनूल जिले के अलगड्डा के बाद शशिकुमार की यह दूसरी पोस्टिंग थी। वे इस साल जनवरी में ही पेडारु पहुंचे थे। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
शशिकुमार मूलत: तमिलनाडु के रहने वाले थे और पेडारु में असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट के रूप में पोस्टेड थे। उत्तरी तटीय जोन के आईजी कुमार विश्वजीत ने फोन पर बताया, 'फिलहाल यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि हादसा दुर्घटनावश हुआ या इरादतन। विशाखापट्टनम (ग्रामीण) एसपी मौके पर पहुंच गए हैं और केस की जांच कर रहे हैं।'
खुदकुशी की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशंका है कि अविवाहित के. शशिकुमार ने खुदकुशी की लेकिन यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता। उनके चेंबर से गोली की आवाज सुनी गई। संतरी ने वहां पहुंचकर पुलिस अधिकारी को खून से लथपथ पड़े हुए देखा। शशिकुमार की सर्विस रिवाल्वर टेबल पर पड़ी हुई थी।
जनवरी में ही पहुंचे थे पेडारु
सूत्रों ने बताया कि स्टाफ ने शशिकुमार को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शशिकुमार की करनूल जिले के अलगड्डा के बाद शशिकुमार की यह दूसरी पोस्टिंग थी। वे इस साल जनवरी में ही पेडारु पहुंचे थे। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएस, के. शशिकुमार, पेडारु, संदिग्ध स्थिति, गोली लगने का निशान, IPS, K Sasikumar, Died, Bullet Injury, Mysterious Circumstances