विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2014

अगले कैबिनेट विस्तार में शामिल हो सकते हैं शिवसेना के विधायक : महाराष्ट्र के मंत्री पाटिल

अगले कैबिनेट विस्तार में शामिल हो सकते हैं शिवसेना के विधायक : महाराष्ट्र के मंत्री पाटिल
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल तस्वीर)
मुंबई:

महाराष्ट्र में सरकार में शामिल होने के लिए बीजेपी−शिवसेना के बीच जारी खींचतान के अब ख़त्म होने के आसार दिख रहे हैं। बीजेपी नेता और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बयान दिया है कि शिवसेना के विधायकों को शीत सत्र से पहले होने वाली कैबिनेट विस्तार में मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। राज्य का शीत सत्र 8 दिसंबर से शुरू होने वाला है। पाटिल की मानें तो इसके पहले कैबिनेट विस्तार कर लिया जाएगा।

हांलाकि, बाद में एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि शिवसेना के साथ बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ सही रहा तो शिवसेना सरकार में शामिल होगी। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक शिवसेना अब भी मंत्रिमंडल में एक तिहाई सदस्य और डिप्टी सीएम के पद पर अड़ी हुई है।

इस बीच मंत्री पद के बंटवारे पर चर्चा के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी प्रमुख अमित शाह से शनिवार को चर्चा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र में सरकार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, Maharashtra Government, बीजेपी शिवसेना, BJP Shiv Sena, Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray, BJP President Amit Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com