महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने रविवार को कहा कि बारामती में पार्टी कार्यकर्ता एकजुट रहें. उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट पर उनकी पत्नी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला हो सकता है.
नवी मुंबई के वाशी में पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बतचीत में अजित पवार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न पहलुओं पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद किया जाएगा.
एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा, ‘‘ कोई टकराव नहीं है, बारामती के सभी राकांपा कार्यकर्ताओं में सद्भाव कायम है.'' अटकलें लगाई जा रही हैं कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शरद पवार की बेटी और ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती से चुनाव लड़ सकती हैं. बारामती को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है.
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ‘महायुति' सरकार का हिस्सा है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शामिल हैं. अजित पवार ने भाजपा नेता हर्षवर्द्धन पाटिल के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव से इनकार किया.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पाटिल की बेटी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली है. पवार ने कहा, ‘‘इस संबंध में भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस, चन्द्रशेखर बावनकुले और हर्षवर्द्धन पाटिल से चर्चा की जाएगी.''
उन्होंने कहा कि आठ लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की बच्चियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का राज्य सरकार का निर्णय सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप है जो समावेशी प्रगति के लिए महाराष्ट्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बदलाव को अपनाने की अपील की.
राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि पार्टी एक प्रगतिशील और समावेशी महाराष्ट्र की परिकल्पना करती है.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके समर्थक विधायक दिल्ली पहुंचे
ये भी पढ़ें- संदेशखाली: सात मार्च को बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं