संसद भवन की सुरक्षा में सेंध मामले में महानिदेशक सीआरपीएफ की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने क्राइम सीन रिक्रिएट किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पर आईजी रैंक के अधिकारी और सिक्योरिटी के जे.सी.पी रैंक के अधिकारी मौजूद थे.
सुरक्षाकर्मियों के बयान दर्ज किए गए
संसद के अंदर क्राइम सीन रिक्रिएट बीते शनिवार को किया गया. संसद में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को अपनी-अपनी जगहों पर तैनात रहने को बोला गया. साथ ही संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के भी बयान दर्ज किए गए. संसद की सुरक्षा में लगे जांच इक्विपमेंट की भी जांच की गई. जल्द जांच कमेटी संसद सुरक्षा से निलबिंत 8 सुरक्षाकर्मियों के भी बयान दर्ज करेगी.
आरोपियों ने आत्मदाह समेत कई विकल्पों पर किया था विचार: दिल्ली पुलिस
संसद की सुरक्षा में 13 दिसंबर को सेंध (Parliament Security Breach) लगाने के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने मीडिया का ज्यादा ध्यान खींचने के लिए अग्निरोधक तरल पदार्थ (जेल) लगाकर खुद को आग लगाने के विकल्प पर भी विचार किया था. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने बाद में इस विचार को छोड़ दिया और धुआं छोड़ने वाली 'कैन' के साथ लोकसभा कक्ष में कूदने की योजना पर फैसला किया.
सांसदों ने आरोपियों को पकड़ लिया
आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने ‘कैन' से पीली गैस फैलाते हुए नारेबाजी की जिसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था. लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम देवी ने ‘केन' से रंगीन धुआं फैलाते हुए ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी'' के नारे लगाए थे.
ये भी पढ़ें- आडवाणी और जोशी से राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं आने का अनुरोध, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?
ये भी पढ़ें- विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा: ममता बनर्जी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं