विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

सुप्रीम कोर्ट की सोशल जस्टिस बेंच सुनेगी प्रदूषण पर रोक को लेकर बच्‍चों की याचिका

सुप्रीम कोर्ट की सोशल जस्टिस बेंच सुनेगी प्रदूषण पर रोक को लेकर बच्‍चों की याचिका
सुप्रीम कोर्ट का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: प्रदूषण को लेकर तीन बच्चों द्वारा दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट की सोशल जस्टिस बेंच के पास भेजा गया है। यह बेंच 9 अक्तूबर को इस मामले की सुनवाई करेगी। इस मामले में बच्चों के पिता की ओर से चीफ जस्टिस की बेंच से जल्द सुनवाई की अपील की गई।

जस्टिस एचएल दत्तू ने कहा कि इस मामले को सोशल जस्टिस बेंच भेज दिया गया है जो जल्द मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल, अधिकारों को लेकर लोगों का सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाना कोई नहीं बात नहीं है, लेकिन यह अपने तरह का अलग मामला है जब 6 से 14 महीने के बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर साफ हवा में सांस लेने के अधिकार की मांग करते हुए निर्देश देने की मांग की है। याचिका में मांग की गई है कि दशहरा और दीवाली जैसे त्योहारों पर पटाखों की ब्रिकी पर रोक लगाई जाए। इन बच्चों अर्जुन गोपाल, आरव भंडारी और ज़ोया राव की ओर से उनके पिताओं ने दायर जनहित याचिका में कहा है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते हालात खराब हो रहे हैं।

याचिका में आगे कहा गया है कि दिल्ली में त्योहार के वक्त पटाखों की वजह से कई बीमारियां भी हो रही हैं। इसके अलावा रोक के बावजूद खुले में मलबा भी फेंका जा रहा है। साथ ही राजधानी के आसपास करीब 500 टन फसलों के अवशेष जलाए जाते हैं। इतना ही नहीं ट्रकों की वजह से दिल्‍ली में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है और इनकी वजह से फेफड़ों संबंधी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। याचिका में भारत में 5 फ्यूल सिस्टम भी लागू करने की मांग के साथ कहा गया है कि ऐसे में सुप्रीम कोर्ट कोई ठोस दिशा-निर्देश जारी करे और प्रदूषण पर रोक लगाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, बच्‍चे, प्रदूषण, याचिका, सोशल जस्टिस बेंच, Supreme Court (SC), Childrens Plea, Pollution, Plea, Social Justice Bench
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com