गैंगरेप के बाद गुस्साई भीड़ ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाज़ी
अलीगढ़:
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में साइकिल से स्कूल जा रही 17 साल की एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है। घटना इलाके के ढसन्ना गांव की है जहां साइकल से स्कूल जा रही 11वीं क्लास की लड़की के साथ चार लोगों ने दुष्कर्म किया और उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। लड़की का शव गांव के खेतों से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि पड़ोस के गांव का रहने वाला एक युवक लड़की चीख-पुकार सुनकर जब मौके पर पहुंचा तो चारों अज्ञात नौजवान वहां से भाग गये। युवक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
इस घटना से गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी और प्रदर्शन किया। हंगामा इस क़दर बढ़ा कि स्थानीय पुलिसकर्मियों को आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है लेकिन अभी तक कुछ हाथ नहीं लग पाया है। इसके अलावा आरोपियों का सुराग देने वाले को 25 हज़ार का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। पूछताछ के लिये दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वारदात की शिकार लड़की के परिजन के मुताबिक करीब हफ्ते भर पहले कुछ शोहदों ने उनकी बेटी को परेशान किया था, जिस पर उसने स्कूल जाने का रास्ता बदल दिया था।
इस घटना से गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी और प्रदर्शन किया। हंगामा इस क़दर बढ़ा कि स्थानीय पुलिसकर्मियों को आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है लेकिन अभी तक कुछ हाथ नहीं लग पाया है। इसके अलावा आरोपियों का सुराग देने वाले को 25 हज़ार का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। पूछताछ के लिये दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वारदात की शिकार लड़की के परिजन के मुताबिक करीब हफ्ते भर पहले कुछ शोहदों ने उनकी बेटी को परेशान किया था, जिस पर उसने स्कूल जाने का रास्ता बदल दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अलीगढ़, सामूहिक बलात्कार की वारदात, स्कूल जाने वाली लड़की, उत्तर प्रदेश में अपराध, Aligarh, Gang Rape, School Going Girl, Crime In Uttar Pradesh